इंको प्वाइंट के मरम्मत व निर्माण को अति शीघ्र किया जाये पूर्ण– जिलाधिकारी

न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने पर्यटन विकास के मद्देनजर इंको प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट पर हो रहे निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली।निर्माण व मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इंको प्वाइंट को पर्यटन के रूप में विकसित करते हुए पर्यटको को आकर्षित करने के साथ ही जिले के वन, पहाड़ तथा सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों का विकास कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी ब्रजेश यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!