गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टैबलेट पाकर तकनीकी शिक्षारत छात्रों के चेहरे खींलें।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दुद्धी गणेशदत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मल्लदेवा दुद्धी सोनभद्र में गुरुवार को टैबलेट वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है साथहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को आगे आने का आह्वान किया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने टैबलेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त शिक्षार्थी टैबलेट का सदुपयोग कर अपना जीवन सवारें और विकास के मुख्य धारा में आगे बढ़े। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी व वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल ने विकसित भारत के निर्माण में महति भूमिका निभाने के लिए छात्रों का आह्वाहन किया। तकनीकी शिक्षा प्राप्त 63 इलेक्ट्रीशियन फिटर ट्रेड आदि में तकनीकी शिक्षा प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के कर कमलो द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया।

टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रबंधक विजय कुमार यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर अध्यापक अरुण कुमार तिवारी, रामनिवास त्रिपाठी, विक्रांत जायसवाल आदि मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!