“वक्ता-मंच” की वार्षिक समारोह में हुआ कवि विजय कुमार कोसले की कृति “कविता बाग” का विमोचन

न्यूज़लाइन नेटवर्क,रायपुर ब्यूरो
रायपुर :
रविवार को राजधानी रायपुर में नव वर्ष पर वक्ता मंच के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथियों के शुभ हाथों से कवि विजय कुमार कोसले की खुद की लिखी पुस्तक “कविता बाग” हिंदी छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह का विमोचन किया गया।

कवि विजय कुमार कोसले जो छत्तीसगढ़ राज्य के सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िले के सारंगढ़ ब्लाक के ग्राम नाचनपाली गांव से हैं। वो कई वर्षों से लेखन काम कर रहे हैं। ज्यादातर सामाजिक और राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित वें अच्छे-अच्छे शीर्षक और विषयों में कविता लिख कर अपने Facebook Profile के माध्यम से सोशल मीडिया में डालकर लोगों को कुछ न कुछ शिक्षा, संदेश और प्रेरणा देने का काम करते हैं। उन्हीं में से 60 हिंदी और 18 छत्तीसगढ़ी मिलाकर कुल 78 कविताओं को संग्रहित कर एक बुक बनाए हैं “कविता बाग”। इस किताब में तरह-तरह की कविताएं हैं जो हर पाठक को अपने जीवन और देश दुनियां के बारे में मनोरंजन के साथ-साथ कुछ न कुछ शिक्षा और ज्ञान जरूर देते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!