कटिहार : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद प्रत्याशी बासुकीनाथ शाह एवं सीमांचल प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार चौरसिया उर्फ दीपक भगत एवं पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष व दलित मजदूर किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ व भावी विधायक सलोनी देवी के नेतृत्व में आज प्राणपुर प्रखंड अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मंगल मराया एवं प्रखंड उपाध्यक्ष अजय कुमार टुडू वही केहूनिया पंचायत अध्यक्ष राम सखी देवी जी को बनाया गया उन सभी के नियुक्त से तमाम पंचायत की जनता में खुशी की माहौल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (ए) बिहार में 243 विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है पार्टी चुनाव 20 मुद्दा में लड़ रही है पार्टी की सरकार बनती है तो 72 घंटा के अंदर में तमाम जो मुदा है उसको लागू करने का भी काम किया जाएगा क्योंकि संविधान में लिखा है की जनता जल जमीन जंगल की मालिक है उसे मालिकाना हक मिलना चाहिए लांगो की लंगोटी पर भीक की कटोरी पर मर्दों के कफन पर भी टैक्स है तो सारा पैसा जा कहां रहा है अब हमें आर्थिक आजादी चाहिए गरीबी रेखा के बदले अमीरी रेखा बनना चाहिए आर्थिक आजादी वोटर पेंशन इसके लिए पार्टी ने फैसला ले लिया है अगर बिहार में सरकार बनती है तो वोटर पेंशन को जो है तुरंत लागू करने का काम किया जाएगा।