न्यूजलाइन नेटवर्क – संवाददाता – राजनयन
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस ने ओबरा स्थित ओम मोटर डीलर के मालिक के खिलाफ बुधवार को बिना वाहन स्वामी से पूछे ही उसकी बाइक को दूसरे व्यक्ति को बेचे जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। दुद्धी तहसील के झारोखास गांव निवासी लल्लन कुमार सरोज ने आरोप हा लगाया है कि 13 जनवरी 2023 को ओम डीलर के मालिक से नई गाड़ी लेने पर स हमारी पुरानी गाड़ी की कीमत 20 हजार देने की बातचीत हुई। इनकी बातों पर विश्वास कर अपनी गाड़ी डीलर के पास जमा कर दिया।
वह गाड़ी ट्रांसफर करने को लेकर कई कागजातों पर पिता से हस्ताक्षर भी करा लिए। इस दौरान गाड़ी का पैसा मांगने पर गाड़ी बिकने पर पैसा देने का वादा करते रहे। इस बीच डीलर मालिक ने पिता को विश्वास में लिए बिना ही वाहन को जुगैल निवासी संतोष के बेच दिया। इसके बाद 20 अप्रैल 20 23 को गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमे संतोष की मौत हो गई। इसके पश्चात मृतक के पिता ने 21 अप्रैल को जुगैल थाना में गाड़ी मालिक यानी मेरे पिता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया। इस प्रकार डीलर ने हमारे पिता को विश्वास में लिए बिना ही चोरी से गाड़ी बेच दिया है। पुलिस ने इस लेख मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।