सिंगरौली: मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जनकल्याण अभियान के संबंध में दिए निर्देश।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को जनकल्याण अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 25 लाख 70 हजार आवेदनों में से 22 लाख 60 हजार का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कलेक्टर जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का तत्परता से समाधान करें और संबंधित पोर्टल पर उन्हें दर्ज करें। मकर संक्रांति पर नदी घाटों में सफाई और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने आगामी 12 जनवरी को शाजापुर से लाड़ली बहना योजना की राशि जारी करने का भी उल्लेख किया।

इसके अलावा 12 जनवरी को सभी जिलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार और युवाशक्ति मिशन के कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने की बात की। मुख्यमंत्री ने शीतलहर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए ठंड से बचाव के उपायों को लागू करने, किसानों को खेती के देखभाल तथा पाले से बचाव के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए आगामी परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बैठक में धान उपार्जन के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें अब तक 5 लाख 67 हजार किसानों से 36.89 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया और 5287 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपए की वृद्धि की गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!