उपराष्ट्रपति कल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

न्यूज़लाइन नेटवर्क, बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर :
महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। महामहिम उपराष्ट्रपति का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है। समारोह में उनकी धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती सुदेश धनखड़ भी शामिल होंगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 12.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। दोपहर 2.00 बजे रायपुर एयरपोर्ट आएंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 2.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर 2.50 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के समीप हेलीपेड पर पहुचेंगे ।

वे दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तक गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ 4.00 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे। वे 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

दीक्षांत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल रमेन डेका एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!