सोनभद्र: मकर संक्रांति के अवसर पर अखंड हरिकीर्तन के साथ भंडारा संपन्न।

न्यूजलाईन नेटवर्क- ब्लॉक संवाददाता – राजनारायण सिंह

चोपन/ सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम देवता राजा लाखन वीर बाबा का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक झालर बत्तियों से सजाया गया था। सोमवार को चौबीस घंटे के अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया गया।

जिसके बाद मंगलवार को हरिकीर्तन समापन के पश्चात बाबा का श्रृंगार किया गया तत्पश्चात् हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे चोपन गाँव, हाईडिल कालोनी, चोपन बाजार सहित नगर से भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर बाबा का प्रसाद ग्रहण किये। इस दौरान बाबा फौजदार कमेटी के दयाशंकर, अमरनाथ शाहनी, लोकनाथ केसरी, बबलू सिहं, निर्मल साहनी, बड़क गुप्ता, मुन्ना केशरी, सुनील, बाबा नायक, सागर, राजु सोनकर, अमरनाथ अग्रहरी, जितेन्द्र कमलेश यादव प्रमोद केसरी सुभाष गुप्ता बिरजू बैगा सहीत सैकडों की संख्या मे भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!