
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दिनांक 15 जनवरी 2025 को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण कराए जाने हेतु निर्देशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के आदेश पर थाना अनपरा के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में स्टूडेंट पुलिस लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं को मुझ प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक एस0एन0दास, हेड कांस्टेबल विनोद वर्मा, हेड कांस्टेबल किरण थाना अनपरा के द्वारा भारतीय संविधान, भारतीय दंड विधि, दंड प्रक्रिया विधि, साक्ष्य अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, पुलिस की कार्यप्रणाली, पुलिस का सहयोग और पुलिस से सहयोग, पुलिस में कैरियर हेतु अवसर, साइबर अपराध, मिशन शक्ति में महत्वपूर्ण नम्बरो आदि तमाम विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षित करते हुए कार्यशाला आयोजित की गई।