
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। 15 दिसंबर 2025 जनपद के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं प्रख्यात समाजसेवी पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय सचिव एवम् पानी पेड़ बचाओ अभियान के प्रांतीय संयोजक – रियाजउद्दीन खान एडवोकेट को विधिक सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलाधिपति राघवेन्द्र नारायण आर्य, कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर एवं कुल सचिव डॉ. दिपंकर वियोगी ने विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के प्रांतीय संयोजक विद्या वाचस्पति पवन कुमार सिंह एडवोकेट एवं प्रख्यात कवि एवं साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रस्ताव पर विशेष रूप से 25 दिसंबर 2024 को एकता नगर, पाथरी गांव पोस्ट पाथरी जिला परभणी महाराष्ट्र में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भेंट किया गया। सम्मान मिलने पर राजेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, संदीप जायसवाल, अरुण सिंघल, रामजियावन यादव, टीटू प्रसाद गुप्ता, शाहनवाज आलम खान आदि लोग मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।