
बक्सर : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए बिहार महिला प्रदेश अध्यक्ष व दलित मजदूर किसान मोर्चा राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व पुलिस इंडिया रिफाॅर्म महिला प्रदेश अध्यक्ष सलोनी देवी जी कहा की भारत के प्रत्येक प्रदेश में रविदासिया वंश के करोडो लोग आदिधर्मी, चमार, मोर्चा, आहिरवार जाटव इत्यादी अनेक जातियो के रूप में काश्मीर से कन्याकुमारी तथा गुजरात से आसाम तक निवास करते है जो कि श्री गुरु रविदासिया धर्म के अनुयायी है।श्री गुरु रविदासजी का जन्म इ.स. सन 1377 कि मगद सुद्धी पौर्णिमा को उत्तर प्रदेश में हुवा था जीन्होने समस्त मानव समाज कल्याण के लिये अमृतवाणी के रूप में शांती भाईचारा एकता तथा समानता का ईश्वरीय संदेश दिया जिसे सभी गुरु रविदास मंदिरो व गुरुद्वारो पूजा जाता है.रविदासिया धर्म अनुयाई को जो कि करोडो कि संख्या में व जन्म से लेकर मृत्यू तक अपने सभी संस्कार श्री गुरु रविदास अमृतवाणी के अनुसार करते है इसे हि रविदासिया धर्म कहा जाता है। संत शिरोमणी गुरु रविदास के जयंती को राजकीय समारोह घोषित करने लिए आज हमनें बिहार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी पत्र लिखा है।