अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा मोरवा में खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। मकर संक्रांति के उपलक्ष पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाअधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा मोरवा में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। संगठन द्वारा बीते 10 दिसंबर से मकर संक्रांति तक क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण के साथ गरीब लोगों को अंगवस्त्र प्रदान किए गए। करीब 01 महीने तक चले इस वृहद कार्यक्रम में मोरवा समेत आसपास के झुग्गी झोपड़ी में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने एवं सोने वाले गरीब लोगों को मानवाधिकार संगठन के लोगों द्वारा राहत पहुंचाई गई।

इसी के समापन समारोह के तौर पर मकर संक्रांति के ठीक बाद गंगोत्री होटल के प्रांगण में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित तिवारी द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था। जहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुँचे। इस दौरान संगठन से सत्येंद्र पासवान, हरिंदर राय, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राहुल सिंह, विवेक श्रीवास्तव आदि लोगों की उलेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!