सिंगरौली: सड़क हादसा या साजिश? हाइवा ने पति-पत्नी को रौंदा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप!

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के पुरानी देवसर और पुरैल के बीच देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, बच्चे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया और जाम लगा दिया।परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या की साजिश थी। उनका कहना है कि हाइवा को जानबूझकर बाइक सवार को रौंदने के लिए भेजा गया।

परिवार का आरोप है कि घटना के पीछे वाहन मालिक रामजग बैस का हाथ है, जिसके खिलाफ मृतक महिला ने एक साल पहले थाना सरई में एफआईआर दर्ज करवाई थी। परिजनों का दावा है कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश का नतीजा है, जिसमें जानबूझकर हाइवा को सड़क पर उतार कर बाइक सवारों को टक्कर मारी गई। घटना के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि वाहन मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!