न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली/मध्य प्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की सीडबल्यूएस इकाई द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम अजगुढ़ में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवक एवं युवतियों को 03 माह की अवधि तक सिलाई प्रशिक्षण, डाटा एंट्री ओपरेटर एवं ब्यूटी पार्लर जैसी विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है जिससे उन्हें जीवकोपार्जन में मदद मिलेगी। सीडबल्यूएस द्वारा आयोजित इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ 170 स्थानीय युवक एवं युवतियों को मिल रहा है। ग़ौरतलब है कि एनसीएल सिंगरौली परिक्षेत्र में विभिन्न सीएसआर पहलों के माध्यम से स्थानीय लोगों के कौशल विकास हेतु ऐसे निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती जो स्थानीय के जीवनस्तर सुधार में अहम भूमिका निभा रहें हैं।