कोन / सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा व ग्राम पंचायत पडरछ के  बॉर्डर पर मिली अज्ञात युवती का शव।

कोन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक अज्ञात यूवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जाँच में जुटि।

न्यूजलाईन नेटवर्क- विकास खण्ड कोन- ब्लॉक संवाददाता – सतीश तिवारी

कोन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जंगल क्षेत्र मे रोगही पहाड़ी पर मिला एक अज्ञात यूवती का शव मिला, युवती का शिर कुचकर हत्या का मामला प्रदर्शित हो रहा है। शव 3-4 दिन पुराना लग रहा है । क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, ताज़ा अपडेट के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच कर जाँच मे जुट गई है।

जांच के बाद ज़्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!