राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का हुआ शानदार आयोजन

श्याम जी पाठक संवाददाता, ओबरा सोनभद्र।

ओबरा सोनभद्र:-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा सोनभद्र में महाविद्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी प्रज्ञा मिश्रा ,कुमारी आशा एवं हर्षिता पांडे द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की बहुत ही सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के साथ हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि श्री पारितोष श्रेष्ठ , अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने वर्तमान में देश की कानून एवम न्याय व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, हर तरह की विधिक समस्याओं के समाधान से संबंधित विभिन्न प्रावधानों एवं लोगों की व्यक्तिगत कानूनी समस्याओं के समाधान में विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका एवं प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में बहुत ही सरल,सहज एवं रोचक अंदाज में बताया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने विधिक साक्षरता को आज के समय की आवश्यकता बताया। प्रोफेसर डॉ.राधाकांत पांडेय, ने बताया कि दंड देना ही हर समस्या का समाधान नहीं है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए इतिहास विभाग अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने देश की कानून व्यवस्था के इतिहास के साथ-साथ वर्तमान में कानून की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरणों की मदद से लोगों को जागरुक कर उनकी विधिक समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सकता है।

उक्त शिविर में तहसीलदार श्री अंजनी कुमार गुप्ता, डॉ महेंद्र प्रकाश, डॉ आलोक कुमार यादव, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. महीप कुमार, डॉ. सचिन कुमार,डॉ. तुहार मुखर्जी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के रूप में श्री कमाल अहमद, श्री अरविंद कुशवाहा, ममता पाठक ,निगार फातिमा, शांति वर्मा, अंजू लता ,पान कुमारी, उर्मिला यादव ,राम शंकर अग्रहरी, जितेंद्र गुप्ता माला कुमारी के साथ-साथ हर्षिता पांडे, प्रज्ञा मिश्रा, कुमारी आशा, करिश्मा, अंकिता, संजना, अंजलि, अनुष्का सिंह, कशिश अग्रहरि अभिषेक अग्रहरी इत्यादि भारी संख्या में छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!