न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : अंतर्विभागीय लीड एजेंसी(सडक सुरक्षा) छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह में दिनांक 24.01.2025 को प्रस्तावित ‘‘सारथी सम्मान’’ कार्यक्रम के आयोजन के अनुक्रम में विभिन्न विभागों/संस्थाओं द्वारा इस कार्यक्रम के लिये ऐसे वाहन चालक जिनका व्यवहार/आचरण उत्तम हो, यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सडक दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हो, वाहनों का बेहत्तर रखरखाव करते हो, सडक दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहत्तर जानकारी हो, का नामांकन प्राप्त हुआ है। नामांकित सारथीगण का एक गरिमामय कार्यक्रम में सम्मान किया जायेगा।
देश प्रदेश की विकास यात्रा में वाहन सारथियों द्वारा सतत् यात्री/सामग्री परिवहन से सक्रिय सहभागिता की मान्यता एवं प्रेरणा स्वरूप आयोजित इस कार्यक्रम मे समस्त शासकीय/अशासकीय/व्यवसायिक/निजी संस्थानों सहित व्यक्तिगत वाहनों में संलग्न/कार्यरत उत्तम वाहन चालकों के सम्मान के साथ उनके आत्म विश्वास अभिवृद्धि एवं भविष्य में नियमों के अनुपालन से सड़क सुरक्षा के लिये प्रेरित किये जाने की मंशा है।
राज्य स्तर के शासकीय/अशासकीय/व्यावसायिक/निजी संस्थानों/ट्रक/बस/टैक्सी/ ऑटो संघों से उत्कृष्ट सारथियों(वाहन चालकों) का नामांकन दिनांक 22.01.2025 तक अंतर्विभागीय लीड एजेंसी(सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ के ईमेल road-safetyla@cg.gov.in में प्रस्ताव आमंत्रित है। जिला स्तर पर क्षेत्रीय/जिला परिवहन अधिकारियों/यातायात प्रभारियों को नामांकन प्रेषित किये जा सकेंगे।
सारथी दिवस के अवसर पर दिनांक 24.01.2025 को समस्त बस, टैक्सी, ऑटो सहित अपने निजी वाहन चालकों तथा परिवार के सदस्यों को लाने ले जाने, वाहन से महत्वपूर्ण घरेलु कार्यो को संपादित करने वाले परिवार के सदस्य को भी उनकी सेवाओं की मान्यता एवं प्रोत्साहन स्वरूप धन्यवाद कहने, फूल देने, शुभकामनाएं देने या किसी भी सम्मानजनक तरीके से अभिवादन/प्रोत्साहन करने का अनुरोध है।