अमानत बचत माह विशेष अभियान अंतर्गत किसान सम्मेलन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के मुख्यकार्यपालन अधिकारी कमल मकाश्रे के निर्देशन में शाखा प्रबंधक चितरंगी राजीवलोचन सिंह चंदेल ने अमानत बचत पखवाड़ा के अन्तर्गत बचत माह विशेष के तारतम्य में क्षेत्र के सभी सम्मानित किसानों अमानतदारों का सम्मलेन आयोजित किया। जिसमे सैकड़ों की उपस्थिति रही।

सम्मेलन में शासन एवं जिला सहकारी बैंक तथा समितियों द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें सम्मानित जनों द्वारा प्रभावित होकर उत्साह पूर्वक 8 अमानतदारों का 15 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट कराया गया तथा 13 नए बचत खाता खोला गया। बचत खाता धारकों द्वारा 5 लाख रूपये जमा किया गया तथा 3 कालातीत ऋणी सदस्यों द्वारा 29 हजार रूपये की वसूली हुई।

उक्त अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय कृत व्यवसायिक क्षेत्रीय ग्रामीण अन्य बैंकों की तुलना में सर्वाधिक ब्याज सुविधा का लाभ वरिष्ठ जनों के लिए एक प्रतिशत अधिक ब्याज दर की सुविधा आपकी अमानते शान द्वारा मान्यता प्राप्त बीमा कंपनी से विमित एवं सुरक्षित। आरटीजीएस एवं निफ्टी की सुविधा सस्ती दर पर मुख्य शाखा सीधी में सस्ती दर पर लाकर्स की सुविधा शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्प अवधि कृषि ऋण अंतर्गत केसीसी की सुविधा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक, कैशियर नयनबहादुर सिंह, सीताराम बैश, ऑपरेटर पंकज सिंह, समिति प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!