एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय को मिला बेस्ट हैल्थ सर्विस का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। विंध्यनगर 21 जनवरी। एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बड़े अस्पताल की श्रेणी में निदेशक मानव संसाधन, एनटीपीसी एके जाडली एवं मुख्य चिकित्साधिकारी केन्द्रीय कार्यालय डॉ. कमल प्रकाश पुरषोत्तम द्वारा बेस्ट हैल्थ सर्विस के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा गया। इस पुरस्कार के लिए विंध्य हॉस्पिटल ने अन्य 25 से अधिक बड़े वाले प्रमुख अस्पतालों को पछाड़ते हुए यह सफलता हासिल की। विंध्य चिकित्सालय को इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने के बाद पांच अस्पतालों में से शॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक चिकित्सा डॉ. बीसी चतुर्वेदी के नेतृत्व में विंध्य चिकित्सालय टीम द्वारा अपनी सुविधाओं और कार्यप्रणाली को एक ऑनलाइन प्रस्तुति किया।

जिसके पश्चात तीन अस्पतालों को चुना गया। एक उच्च स्तरीय टीम जिसमें कॉर्पोरेट मेडिकल, कॉर्पोरेट एचआर और एआईआईएम्स दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल थे। वही अस्पतालों का ऑन साइट निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने डॉक्टरों, विभागाध्यक्षों, यूनियनों और कर्मचारियों से विस्तृत प्रतिक्रिया प्राप्त की और अस्पताल की सुविधाओं का भी गहन अवलोकन किया। यह परिणाम एनटीपीसी डॉक्टरों के 33वें प्रोफेशनल मेडिकल सम्मेलन जयपुर में घोषित किया गया। जहां विंध्य हॉस्पिटल को बेस्ट हैल्थ सर्विस के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा गया। विंध्याचल की ओर से यह पुरस्कार मुख्य महाप्रबंधक चिकित्सा डॉ. बीसी चतुर्वेदी और वरिष्ठ विशेषज्ञ विंध्य हॉस्पिटल डॉ. आरपी सिंह सयुंक्त रूप से प्राप्त किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!