जीरो पॉवर्टी सर्वे में शामिल किए गए सभी परिवारों का नाम अनिवार्य।

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता

म्योरपुर/ सोनभद्र। स्थानीय विकास खंड की जोगिंद्रा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वेयर की मैपिंग एवं केवाईसी पूरी होने के बाद सर्वे का काम युद्ध स्तर पर किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की अगुवाई में घर-घर जाकर सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।म्योरपुर विकास खंड की जोगिंद्रा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के लिए बुधवार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की अगुवाई में सर्वे का काम किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आईजीआरएस में पात्र किया गया कोई भी लाभार्थी न छूटने पाएगा। कहा जीरो पॉवर्टी सर्वे में शामिल किए गए सभी परिवारों का नाम अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम शामिल होने से न छूटने पाए।बताया कि अपात्र व्यक्ति को सर्वे में किसी भी दशा में शामिल न किया जाए।कहा आवास प्लस 2018 की सूची से जो नाम ऑटो डिलीट हो गए थे अगर वह वर्तमान में पात्र हैं तो उनको भी शामिल किया जा सकता है। कहा कच्चे मकान वाले लोग भी पात्र हैं तथा जिनके पास पहले बाइक थी वह अपात्र हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान समय में उन्हें भी पात्र किया गया है।इसके अलावा आश्रय विहीन परिवार, हाथ से मैला ढोने वाले लोग, 15 हजार मासिक आय समेत तमाम ऐसे लोग शामिल किए गए हैं, जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। सर्वे के दौरान घर- घर जाकर 64 आवास के पात्रों का सर्वे का काम पूरा किया गया। इसके अलावा पंचायत सहायक श्रीकांत बैसवार, ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!