
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
सेमरसल : गणतंत्र दिवस पर सेमरसल में बच्चों ने निकाली भव्य प्रभात फेरी,गांव वालों में देशभक्ति का भाव जगाया। 76वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा हाथ लेकर उत्साही छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने कतार बद्ध होकर प्रभात फेरी निकाली।देशभक्ति का ओजस्वी नारा लगाया,समाज को कर्तव्य निर्वहन का संदेश दिया।

नागरिक भाव का आचरण और सबमें समरसता,संविधान सम्मत कार्य करने की अपील की।गांव वालों ने भी अपने घरों से निकलकर प्रभात फेरी का स्वागत किया।भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी,महात्मा गांधी का चित्र ले,तिरंगे झंडे की तख्तियां ले किशोर किशोरियों की टोलियां ऐसा लग रहा था मानों देशभक्ति के रंग में सब रंगे हुए हो।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विजय निषाद,पूर्व अध्यक्ष गोविंद साहू,सुनील मिश्रा,बद्री प्रसाद,मेहतर कश्यप,प्राचार्य दीपक ध्रुव,प्रधानपाठक राजकुमार कश्यप,आरती गुप्ता,उमाशंकर सिंह,राकेश, पुष्पा,धनेश्वर,सीताराम,सतीश,गौतम,प्रीति सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व लगभग 600 छात्र छात्राओं ने देशभक्ति भाव का जागरण किए।