
न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
झालवाड़ : शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और किसी विषय वस्तु को आसानी से समझ आ जाए ऐसे शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करने वाले झालावाड़ जिले के सात शिक्षकों को शिक्षा सागर फाउंडेशन मध्यप्रदेश के द्वारा दो फरवरी को आयोजित होने वाले डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जावेगा।
शिक्षा सागर फाउंडेशन मध्यप्रदेश द्वारा नवाचारी शिक्षक सम्मान के लिए भवानीमंडी ब्लॉक से राजेश कुमार शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया। झालरापाटन ब्लाक से राज्य स्तरीय पुरूस्कृत बालचन्द कारपेंटर प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलोतिया ,वीरेन्द्र श्रंगी शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलाना ,गिरिराज नागर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुंडेरी ,मनोज कुमार नागर अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा ,हंसराज खोईवाल शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजूरी और किरण मण्डल शिक्षक लेवल-2 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आनंदपुरा को चयनित किया गया है।
सातों ही शिक्षको को फाउंडेशन द्वारा दो फरवरी को धानोदा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश में आयोजित सम्मान समारोह में “डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान “से सम्मानित किया जाएगा।राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में संपूर्ण भारत देश के 18 राज्यों के 220शिक्षक सम्मानित होंगे।