
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों में आक्रोश फैल गया, जब महाविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय पर्व के दिन मिष्ठान वितरण तक का आयोजन नहीं किया। छात्रों ने इस लापरवाही पर विरोध जताया और नाखुश नजर आए। महाविद्यालय के छात्र राहुल जायसवाल ने बताया कि, “गणतंत्र दिवस के दिन महाविद्यालय की ओर से कोई विशेष आयोजन नहीं किया गया। न तो मिष्ठान वितरण हुआ और न ही जनभागीदारी अध्यक्ष या क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों को सूचित किया गया।
बस साधारण तरीके से ध्वजारोहण कर झंडा फहराया गया।” जब छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन से इस मामले पर बात की, तो प्रबंधन ने इसका कारण बताते हुए कहा कि, “हमारे पास इस प्रकार के आयोजनों के लिए कोई फंड नहीं है, इसलिए इस बार कोई खर्च नहीं किया गया।” यह घटना महाविद्यालय में एक असंतोष का कारण बन गई है, और छात्रों का मानना है कि राष्ट्रीय पर्व को पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाना चाहिए।