
न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली।सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी आशीष जैन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव और थाना प्रभारी गढवा निरी. अनिल पटेल की संयुक्त टीम ने नाबालिक के साथ घुसकर अपराध करने वाले आरोपी ओमप्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर 29 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
यह कार्रवाई 26-27 जनवरी 2025 की दरमियानी रात को हुई घटना के बाद की गई, जिसमें आरोपी ने घर में अकेली सो रही नाबालिक के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। आरोपी ओमप्रकाश जायसवाल (20 वर्ष), निवासी धरौली कला, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली का है। इस सफल कार्यवाही में निरी. अनिल पटेल, उनि. सुरेन्द्र यादव, म.उनि. उमेश तिवारी, सउनि. रामचरण सतनामी, आर. 647 भैया लाल यादव, और म.आर. 464 प्रतीमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।