कड़ाके की ठंड में भी नहीं जलवाए जा रहे नगर में अलाव

अभिनव सक्सेना, उझानी :- इन दिनों ठंड जोरों पर है इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं।
10-12 दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा काफी नीचे आ गया है वहीं दिन का तापमान भी 15 डिग्री तक आ पहुंचा है।
इन सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए अभी तक नगर प्रशासन ने नगर में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है जबकि शासन को ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए।


कूड़ा-करकट जला रहे हैं लोग
नगर परिषद द्वारा नगर में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकडिय़ों का इंतजाम नहीं किया है।
इस कारण लोग अपने स्तर पर कूड़ा-करकट बीनकर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन कर रहे हैं।
इसमें लोग प्लास्टिक तक जला रहे हैं, जो पर्यावरण में जहरीला धुआं छोड़ रही है कुछ स्थानों पर बेकार पड़े टायरों को भी जलाकर ठंड भगाई जा रही है जो बदबू के साथ पर्यावरण पर विपरीत असर डाल रहे हैं।


प्रतिवर्ष जलाए जाते हैं सरकारी अलाव

नगर पालिका द्वारा ठंड के जोर पकड़ते ही नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है इसमें मुख्य चौराहों, गरीब बस्तियों, अस्पताल, बस स्टैंड आदि स्थानों पर शासकीय अलाव जलाए जाते हैं। इससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सके।
इस बार तापमान में अधिक गिरावट होने के बाद भी यह व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है ।
अभी अलाव के लिए कोष आया है कल से शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुचारू की जाएगी।
अब्दुल सबूर अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद उझानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!