इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत भाकपा माले जिला कमेटी के बैनर से जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू भगत, प्रेमा देवी , राम पारस भारती, संगीता देवी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अक्षयवट राय स्टेडियम परिसर से शहर के विभिन्न मार्गो से विरोध मार्च निकालकर गांधी चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा किया । विदित हो कि लोकसभा और राज्यसभा से थोक भाव में लगभग डेढ़ सौ सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज का यह विरोध मार्च आयोजित था विरोध मार्च में उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त गोपाल पासवान, मजिंदर शाह, कुमारी गिरजा पासवान, रामनाथ सिंह, रामनिवास प्रसाद यादव, विजय महाराज, श्याम नंदन सिंह, राम प्रसिद्ध राय, सहित अन्य शामिल थे । गांधी चौक पर इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों राजद, जदयू, कांग्रेस के द्वारा जारी धरना सभा में भी भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं का समूह शामिल हुआ और जिलाधिकारी एवं राष्ट्रपति को संबोधित संयुक्त ज्ञापन सौपा । सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार अपने एक सांसद जिसने धुआं बम लेकर संसद के अंदर घुसने वाले युवकों को पास दिया था उसको बचाने के लिए विपक्ष के लगभग डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर विपक्ष मुक्त सदन बनाने का प्रयास किया है। फासीवादी मोदी की सरकार विपक्ष मुक्त सदन और आंदोलन मुक्त सड़क चाहती है। हिटलर के रास्ते पर चलने वाली मोदी सरकार का भी वही हश्र होगा जो हिटलर का हुआ था । इस देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश की जनता अपना प्राण न्योछावर करने से भी पीछे नहीं रहेगी। मोदी तानाशाही के खिलाफ संघर्ष लगातार जारी रहेगा ।
रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली (बिहार)
हाजीपुर 22 दिसंबर 2023