सिंगरौली पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक फेर बदल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने सिंगरौली जिले के पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी करते हुए कई पुलिस निरीक्षकों की नवीन प्रतिस्थापन की है। जिसके तहत पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक यू पी सिंह को थाना मोरवा की कमान सौंपी गई है। वहीं राकेश राका साहू को बरगवां थाने एवं मोरवा थाने में पदस्त निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को थाना जियावन का प्रभार सौंपा गया। इसके अलावा निरीक्षक राजेंद्र पाठक को थाना जियावन से पुलिस लाइन तो वहीं निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदोरिया को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी सरई बनाया गया। बीते दिनों बरगवां निरीक्षक रहे शिवपूजन मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना माडा में पदस्त किया गया है, वही निरीक्षक शेषमणि पटेल को थाना सरई से पुलिस लाइन अटैच किया गया। देर रात करीब 11:00 बजे निरीक्षक यू पी सिंह ने मोरवा थाने पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। बतौर मोरवा निरीक्षक यह इनका दूसरा कार्यकाल है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!