न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दिनांक 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार को वसंत पंचमी के दिन डी.ए. वी. सी. से. पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज में उपलब्धि दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के पूर्व डीएवी परम्परा के अनुरूप वैदिक यज्ञ सम्पन्न करवाया गया जिसमें प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया के साथ अभिभावकवृंद, मीडिया कर्मी, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। तत्पश्चात स्वागत नृत्य, गीत के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों के द्वारा जीवन में माता-पिता के महत्व को बताते हुए नाट्य-मंचन किया गया।अगली कड़ी में शिक्षक और छात्रों के बीच के संबंध को दिखाते हुए छात्रों द्वारा सुंदर प्रस्तुति की गई। इसी क्रम में भारतीय संस्कृति के आधार बिंदु किसानों की जीवन शैली पर नाट्य-नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जीवन गाथा पर आधारित रामायण के अंश की सुंदर प्रस्तुति के साथ- साथ महिषासुर मर्दिनी पर बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों की सुंदर प्रस्तुति को देखकर आए हुए अभिभावकगण, मीडिया कर्मी व अन्य अतिथि गण मंत्रमुग्ध हो गए और बच्चों के कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के इसी क्रम में इस सत्र (2024-25) में हुए विभिन्न खेल, संगीत, कला, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रतियोगिता, भाषा कौशल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों में CBSE, सोनभद्र जनपद व विंध्याचल मंडल, परीक्षा पर चर्चा, खेल महाकुम्भ और DAV के विद्यालय, क्लस्टर, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र/पदक / ट्रॉफी वितरित किए गए।
कार्यक्रम की संपन्नता के उपरांत प्राचार्य ने सभी को साधुवाद दिया और घोषित किया कि आज से प्रतिवर्ष वसंत पंचमी के दिन डीएवी राबर्ट्सगंज में उपलब्धि दिवस मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों द्वारा अर्जित उपलब्धि पर उन्हें पुरस्कृत करके उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा।