
न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ती प्रमोद दुबे ने अपने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य रायपुर शहर को सुव्यवस्थित करना और भू-माफिया से मुक्त कराना है। उन्होंने कहा, “मुझे बुनियादी सुविधाओं के साथ नगर निगम के कर्मचारियों, व्यापारियों और गुमटी लगाकर जीविका चलाने वालों की चिंता है। जनसंपर्क के दौरान लोग अपनी मांगें और सुझाव रख रहे हैं।
महापौर प्रत्याशी दीप्ती प्रमोद दुबे ने कहा कि मतदान की तारीख आने से पहले जनता ने तय कर लिया हैं उन्हें कांग्रेस का महापौर चुनना हैं । “शहर को भू-माफियाओं से मुक्त करवाना मेरी प्राथमिकता है। मेरे पति प्रमोद दुबे ने शहर के विकास में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से योगदान दिया, अब मैं भी शहर के विकास के लिए पूरी मेहनत से काम करूंगी।”

जनसंपर्क अभियान संपन्न
महापौर प्रत्याशी दीप्ती प्रमोद दुबे ने आज (08 फरवरी 2025) रायपुर में विभिन्न इलाकों में व्यापक जनसंपर्क किया। यह अभियान सुबह 8 बजे वीर शिवाजी वार्ड से शुरू होकर शाम 5 बजे महामाया मंदिर वार्ड तक चला।
इस दौरान वे वीर सावरकर, दानवीर भामा शाह, पं. दीनदयाल उपाध्याय, ठक्करबापा, ठाकुर प्यारेलाल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वामनराव लाखे सहित कुल 16 वार्डों में पहुंचीं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय पार्षदों के साथ जनता से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।