देवसर में सीनियर बालक छात्रावास भवन का हुआ लोकार्पण, छात्रों को मिलेगी गुणवत्ता एवं सर्वसुविधा युक्त शिक्षा— विश्वामित्र

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। देवसर क्षेत्र में आदिवासी, अजजा एवं गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को सर्व सुविधायुक्त एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। वही छात्रावास निर्माण से अजजा वर्ग के बच्चों को शहरों एवं उच्च शैक्षणिक संस्थानों की तरह सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने 4 करोड़ 37 लाख की लागत से निर्मित 50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास भवन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत देवसर में 50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास के नवनिर्मित भवन का पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा फीता काट कर लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रणव पाठक जनपद अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में देवसर में सर्वसुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण भवन की उपलब्धता के लिए क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक देवसर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा सजग एवं सक्रीय रहते हैं। पूर्व में विधानसभा सिहावल का नेतृत्व गलत हाथों में होने के कारण पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व सही हाथों में होने के कारण क्षेत्र का सभी क्षेत्रों में निरंतर विकास हो रहा है।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गुणवत्ता युक्त एवं समय सीमा में सीनियर छात्रावास भवन निर्माण कार्य के लिए आदिवासी विभाग एवं कार्य एजेंसी की प्रशंसा किये।

Leave a Reply

error: Content is protected !!