न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। ऐसे विभागीय अधिकारी जिनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतें को अटेंड नही किया गया है। इनके विरुद्ध 100 रूपये प्रति शिकायत के दर से जुर्माना की राशि लगाई जाए।
कलेक्टर के द्वारा आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलेक्टर की अध्यक्षता में सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के प्रगति एवं जन कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अभी तक कुछ विभागीय अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों को अटेंड तक नही किया गया है जो अत्यन्त की खेदजनक है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा अभी तक शिकायतों को अटेंड नही किया गया। उन पर प्रति शिकायत 100 रूपयें के दर से जुर्माना अधिकरोपित किया जायें।