नगर निगम आयुक्त ने किया बीएलसी घटक के तहत हितग्राहियों को स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डी. के. शर्मा के रोजाना प्रात: 8:0प से 10:00 बजे की बीच नगरीय क्षेत्र के वार्डो का भ्रमण कर औचक रूप से साफ -सफाई व्यवस्था सहित निर्माण कार्यो अन्य का निरीक्षण किया जाता है।
इस क्रम में निगमायुक्त के द्वारा अपने प्रात: भ्रमण में चाचा नेहरू पार्क पहुंचकर पार्क की साफ -सफाई व्यवस्था अन्य का अवलोकन किया गया एवं निर्देश दिए कि पार्को के साफ -सफाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। साथ ही पार्क में लगे ऐस उपकरण जो खराब हालत में उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें। ताकि उपकरणो का बदला कर नया लगाया जा सके। तत्पश्चात निगमायुक्त के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान वार्डो के कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिए गए।
नगर निगम आयुक्त के द्वारा वार्ड क्रमांक 28 का भ्रमण कर वार्ड की साफ -सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया एवं वार्ड वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वार्डवासियों के समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण कराये। निगमायुक्त के द्वारा वार्ड 28 में बीएलसी घटक के तहत स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो का भी औचक रूप से निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!