न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में आज खनिज विभाग द्वारा रेत एवं ईट के अवैध परिवहन कर रहे लोरमी एवं लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 वाहनों को जप्त कर खान एवं खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।जब्ती किए गए वाहनों में ट्रेक्टर सीजी-28 ई 8059, ट्रेक्टर सीजी-10 ए.बी. 1800 एवं 02 ट्रेक्टर स्वराज सोल्ड शामिल है।गौरतलब है कि खनिज विभाग द्वारा जांच के दौरान रेत एवं ईट का अवैध परिवहन करते हुए पाया गया। इन वाहन चालकों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया,जिसके कारण यह कार्यवाही की गई।