जिले के कुआगांव, दशरंगपुर, राम्हेपुर जे. एवं धौराभाठ में संकल्प यात्रा शिविर का किया गया आयोजन

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में शासन की प्रमुख योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज जिले के विकासखंड मुंगेली अंतर्गत ग्राम कुआगांव व दशरंगपुर एवं विकासखंड लोरमी अंतर्गत ग्राम राम्हेपुर जे.व धौराभाठ में संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया।जहाॅ बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रचार-प्रसार वाहन का स्वागत किया गया। शिविर में 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाई गई।स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना,पीएम आवास, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,किसान सम्मान निधि,पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आजीविका मिशन,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए।स्वास्थ्य टीम द्वारा टीबी, सिकल सेल की जांच की गई और आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराया गया।हितग्राहियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी के जरिए अपने अनुभव साझा किए।स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!