न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस अवसर पर जिले के किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समितियों के माध्यम से तथा छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा उपार्जित धान पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान विकासखंड मुख्यालय मुंगेली के वीर शहीद धनंजय सिंह आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर, विकासखंड मुख्यालय पथरिया के मंगल भवन बस स्टैंड और विकासखंड मुख्यालय लोरमी के मानस मंच जनपद पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कार्यक्रम की तैयारियों तथा सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक जिम्मेदारी सौपीं।कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में साफ सफाई, टेंट एवं पंडाल,बैठक व्यवस्था, पेयजल,साउंड सिस्टम, स्वल्पाहार,प्रमाण पत्र वितरण, हितग्राहियों की उपस्थिति, मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण व्यवस्था,निर्बाध विद्युत एवं इंटरनेट व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होने कहा कि कार्यक्रम गरिमामय होना चाहिए,इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारी समय पर सुनिश्चित कर लें।गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा कृषकों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान पर 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से पूर्व के वर्षो का बकाया धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।खरीफ वर्ष 2014-15 में जिले के 42 हजार 254 एवं 2015-16 के 44 हजार 782 किसानों को बोनस का लाभ मिलेगा।इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही कृषकों से संवाद करेंगे। जिले में किसानों को विकासखण्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पात्र हितग्राही कृषकों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि संबंधी प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर एवं माईक की आवश्यक व्यवस्था होगी।विकासखंड मुख्यालय मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम के लिए संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, लोरमी के लिए एस.डी.एम. लोरमी प्रवीण तिवारी और पथरिया के लिए एस.डी.एम. पथरिया भरोसा राम ठाकुर नोडल अधिकारी होंगे। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।