रिपोर्ट – चंद्रकांत शर्मा रिपोर्टर चोपन, सोनभदl
चोपन थाना क्षेत्र के सेंदुरिया गांव मे एक युवक ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रत्नेश गिरि उर्फ छोटू पुत्र लवकुश गिरि दिब्यांग था और दिमाग से कमजोर भी बताया जा रहा है।