केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने,कतार में खड़े होकर किया मतदान : केंद्र सरकार के मंत्री ने गांव सरकार बनाने दिल्ली से आकर किया मतदान

जहां से पंच से लेकर सांसद तक चुनकर आया हूं आज वहीं पंचायत सरकार बनाने मतदान का सौभाग्य मिला : तोखन साहू

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मुंगेली के लोरमी विकासखंड के ग्राम डिंडोरी जो कि बिलासपुर सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का गृह ग्राम है जहां पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ है. सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचने लगे और अपने मत का प्रयोग किया. वोटिंग को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखने को मिला. खासकर महिलाएं सुबह से ही वोट डालने पहुंची हुईं थीं।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अपने पैतृक गांव डिंडौरी के बूथ क्रमांक 244 में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मतदान किया । पिता बलदाऊ साहू पुत्र समेत दोनों बच्चे और पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे.गांव की सरकार बनाने के लिए उन्होंने वोट डाला. तोखन साहू ने भी आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े रहे और वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया. और फिर मतदान किया।इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता बलदाऊ साहू, पत्नी श्रीमती लीलावती साहू, पुत्री हिमानी,पुत्र निखिल सहित पुरे परिवार के सदस्य उपस्थित रहे और मतदान किया।

तोखन साहू ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने इसी पोलिंग बूथ से मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर पंच, सरपंच,जनपद सदस्य फिर विधायक और सांसद के रूप में निर्वाचित होकर जनसेवा का अवसर प्राप्त हुआ,और आज मुझे इसी पोलिंग बूथ से पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने का अवसर मिला है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!