एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। शुक्रवार को एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरबी में आयोजित हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली, संजीव मेहरा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदूषण के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में एवं पर्यावरण संरक्षण की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित सभी से अपने आस-पास के क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु आह्वान भी किया। पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण विषय पर 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को आयोजित क्विज, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी, ब्लॉक–बी, एस के कुंडू, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) मोहम्मद फहद, नोडल अधिकारी (पर्यावरण) वरुण सानवाल तथा विद्यालय से प्राचार्य, अध्यापकगण एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!