एक महिला ने दरोगा पर जाति सूचक गाली देने व मार- पीट करने का आरोप लगाया।


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर उगन के प्रभा देवी ने मोतीपुर थाना के एक दरोगा पर जाति सूचक गाली देने,घर में दारू रख कर फसा देने की धमकी व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आज एक आवेदन एस सी – एस टी थाना मुजफ्फरपुर को केस दर्ज करने हेतु डाक द्वारा भेजा है ।
आपको बताते चले की प्रभा देवी ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि मैं अपने मालिक स्वर्गीय विंदा प्रसाद शाही द्वारा दान में अपने जीवन काल में सेवा टहल में जमीन दिए हुए हैं जिसका खाता संख्या 255 खेसरा संख्या 1009 रखवा 6 दिसंबर जिसको खतियान पूर्वज मलिक के नाम से बना हुआ है।
उसमें मेरा सदन एवं मकान बहुत पूर्व वर्षो से बना हुआ है। उक्त भूमि पर मोतीपुर के दरोगा जे पी गुप्ता अपने दलवल के साथ आकर दिनांक 13 दिसंबर 2023 को जबरन मेरा घर उजारने लगे विरोध करने पर जाति सूचक गाली देते हुए भद्दी-भद्दी गली दिए और मेरे साथ मारपीट भी किया।
प्रभादेवी ने मोतीपुर अंचल के अंचलाधिकारी , राजस्व कर्मचारी पर भी यही आरोप लगाया है।

प्रभा देवी ने कहा है कि जिस वक्त मेरे व मेरे परिवार के साथ मारपीट किया जा रहा था बहुत से लोग देख रहे थे।
जिससे मेरे प्रतिष्ठा का हनन हुआ है किसी को मुंह दिखा नहीं पा रही हूं।
उसने यह भी कहा है कि दूसरे पक्ष से पैसा लिया है मेरा घर उजाड़ने के लिए चार बार से घर उजाड़ने का धमकी दे रहे हैं ।

वही इस मामले में मोतीपुर थाना के दरोगा जयप्रकाश गुप्ता से बिहार संवाददाता जीकेपी राजू ने जब फोन पर बात किया तो उन्होंने इन सब बातों से इनकार करते हुए कहा कि जमीन से जुड़ा मामला है सीओ साहब देख रहे हैं।
न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला को
क्या न्याय मिल पाएगा
क्या वरीय पुलिस पदाधिकारी के संज्ञान में मामला जाने के बाद कार्रवाई हो पाएगी।
हालांकि जिस तरह का आरोप एक महिला ने दरोगा के ऊपर लगाया है यह जांच का विषय दिख रहा है।

रिपोर्ट :- जीकेपी राजू (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!