भदोही में मोरवा पुल तथा धारौरा पूल के नाम को बदलने को लेकर सपा नेता का बड़ा बयान

एजाज़ अहमद
ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क
भदोही /उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की बात तो छोड़िए अब तो पूरे भारत की गलियों मोहल्लों तथा चौराहों तथा रेलवे स्टेशनों, के इलावा अब तो बहुत सारे स्थानों के नाम बदलने का चलन फ़ैशन में आ चुका है
अब हमारे देश के प्रदेशों पर हुकूमत करने वाली सरकार के ऊपर एक और जिम्मेदारी ओढ़ लेने का समय दिन ब दिन नज़दीक आता जा रहा है
एक प्रकार से यूं कहें के सभी राजनीतिक पार्टियों का दबाव अपने अपने पार्टी के मुखिया के ऊपर बनने लगा है कि हमारी पार्टी के शासित राज्यों के इलाकों के नाम बदलने में कोई हर ही क्या हैं जब नीचे से ऊपर तक के लोग अपने हों
बड़ी खुशी की बात है यह कि अब जगहों के इलावा कई प्रकार के नामों को बदलने बदलवाने की होड में अब हमारा भदोही जिला भी शामिल हो चुका है भदोही जिले के सपा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी तथा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भदोही ने अपनी। मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय भदोही से मुलाकात कर पत्रक देने की बात का खुलासा किया है सपा नेता आरिफ सिद्दीकी का कहना है कि
वर्तमान समय में भदोही और बनारस के बीच एक पूल है जिसका नाम मोरवा पूल के नाम से प्रसिद्ध हैं
आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि वो जिलाधिकारी महोदय को इस बात को अवगत करते हुए इस बात का ज्ञापन देंगे
कि मोरवा पुल का नाम उसके नाम से रखा जाना न्यायहित जरूरी में है जिस व्यक्ति ने अपने खून पसीने की कमाई को जनता की सुविधा हेतु उस मोरवा पुल का निर्माण का जो भी खर्च आया था उसको अपने पैसे से निर्माण कराया था
समाजवादी पार्टी के नेता आरिफ सिद्दीकी द्वारा ये बात कही गई है कि उसका नाम स्व गंगा साव गुप्ता ओवर ब्रिज तथा धरौरा पूल का नाम हकीम जंगीलाल ओवर ब्रिज के नाम से रखा जाय
जिन्होंने भदोही और जौनपुर के राजमार्ग को वर्षों से एक साथ जोड़ने का कार्य किया था के नाम से रखा जाना जाना न्यायहित में है
अभी कुछ दिन पहले बीजेपी के राजनैतिक पार्टी से जुड़े नेताओ ने अज़ीमुल्ला चौराहा के नाम की जगह अटल चौराहा का नाम रखे जाने की मांग की थी

Leave a Reply

error: Content is protected !!