आखिर किसके सह पर हो रहा तेल का खेल, टैंकर से हो रहा तेल कटिंग का खेल, मामला जयंत के गोलाई का।

पटेल नामक युवक की भूमिका संदिग्ध, अब पुलिस लेगी एक्शन.. ?

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी अंतर्गत क्षेत्र अंतर्गत सीकेडी यानी कोयला, कबाड़, डीजल का खेल की खबरें आए दिन अखबार के पन्नों में सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि जयंत क्षेत्र के लिए सीकेडी का खेल की कहानी यह कोई नई नहीं बल्कि कई वर्षों से चली आ रही है। गनीमत की बात तो ये है कि जयंत चौकी प्रभारी की कमान सुधाकर परिहार के संभालने के बाद से इन अवैध कारोबार में अंकुश सा लग गया है। लेकिन अवैध कारोबारी पुलिस से छिप छिपा कर अवैध कारोबार को अंजाम देने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला इन दिनों प्रकाश में आ रहा है। की जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोलाई क्षेत्र में आईओसीएल से निकलने वाले टैंकरों से डीजल कटिंग का खेल जारी है। वाकायदा तेल लोड टैंकर गोलाई में प्रातःकाल प्रवेश करते है और बने ठिकानों पर कटिंग कर के वापस निकल लेते है। लोगों का कहना है कि अवैध तरीके से डीजल कटिंग का खेल पुलिस से छुप कर अंजाम दिया जा रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो गोलाई में डीजल कटिंग के खेल के पीछे किसी पटेल नामक युवक की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। अब मामले में सत्यता क्या है यह तो पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इन दिनों गोलाई के सकरी सड़कों में प्रवेश करने वाले टैंकरो की चर्चा समूचे जयंत क्षेत्र में हो रही है।
पुलिस को गुमराह कर जारी है तेल का खेल:- जयंत चौकी प्रभारी की कमान सिंह के संभालने के बाद से चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार पर लगाम लगा हुआ है। पुलिस के भय से अवैध कारोबारी कारोबार को अंजाम देने में पहले सोचने को मजबूर है। कुछ अवैध कारोबारी पुलिस से छुप छिपा कर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है। सूत्र बताते हैं कि गोलाई में टैंकर से अवैध डीजल कटिंग के खेल पुलिस के चोरी छिपे अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि उम्मीद है की चौकी प्रभारी अपने सूत्रों के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर डीजल कटिंग के खेल पर कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!