एमएसएमई विकास द्वारा आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

बाराबंकी। एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर द्वारा आयोजित एकदिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम राजकीय आईटीआई, जहागीराबाद रोड बाराबंकी में दिनांक 03 नवंबर 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया प्रीतम सिंह अनुदेशक द्वारा सभी वक्ताओं का स्वागत किया गया तत्पश्चात नीरज कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर द्वारा एमएसएमई की परिभाषा बताई गई तथा एमएसएमई मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया गया तत्पश्चात मोटिवेशनल वक्ता संजय भारती ने उद्यमिता से विभिन्न आयामों एवम लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा की। एम ए रिजवी सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बाराबंकी ,ने राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ओडीओपी एवं भी विश्वकर्मा टूल योजना के बारे में जानकारी दी। रसेटी से पधारे गणेश प्रसाद ने ऋण संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । तत्पश्चात आईटीआई के फोरमैन राम सजीवन ने उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया एवं प्रोत्साहित किया कि वह जॉब लेने वाला नहीं जब देने वाला बने और भारतीय अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें |कार्यक्रम के अंत में सुभाष चन्द्र सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने उपस्थित सभी मंचासीन अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 120 छात्राओं ने प्रतिभा किया|

Leave a Reply

error: Content is protected !!