पुलिस अधीक्षक द्वारा होली पर्व व जुमा की नमाज के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

  न्यूजलाइन नेटवर्क - ब्यूरो रिपोर्ट 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दिनांक 14 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा होली पर्व व जुमा की नमाज के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद लोगों से वार्ता की गयी तथा त्यौहार को शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर मनाने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!