रोडवेज बस एवम् ट्रैक में हुआ जोरदार टक्कर।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। सादर अवगत कराना है कि दिनांक 16 मार्च 2025 को समय 11:30 बजे लगभग शक्तिनगर से वाराणसी की तरफ जा रही रोडवेज बस संख्या UP 78 FN 1740 एवं रेणुकूट से शक्तिनगर की तरफ जा रही ट्रक संख्या UP 70 FT 3667 खाली गाड़ी से टक्कर हो गई। रोडवेज बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित 02 अन्य व्यक्तियों को हल्की-फुल्की छोटे आई। सभी को मौके से हिंडाल्को अस्पताल तत्काल पहुंचाया गया। सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है। संबंधित के परिजनों को सूचना मौके से दे दी गई है। रोडवेज बस को रोड के किनारे कर दिया गया है जबकि संबंधित ट्रक को प्राइवेट चालक की मदद से थाने पर लाकर खड़ा कर दिया गया है यातायात व्यवस्था एवं लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!