गुटके की लत से परेशान युवक तालाब में कूदा, मुॅह में पड़ रहे थे छाले, किसी चिकित्सक ने कैंसर का बताया था लक्षण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के कोतवाली बैढ़न क्षेत्र के समीपी बैढ़न तालाब में एक युवक का तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर आसपास के लोग एवं पुलिस पहुंच शव को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम कराया। जहां प्रथम दृष्टिया में पता चला है कि युवक गुटका का सेवन करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैढ़न तालाब में गुरूवार की सुबह 11:00 बजे एक युवक का तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी फै ल गई। आसपास के लोग इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिये। जहां पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने लगी। इस बीच युवक की पहचान रफीक मोहम्मद पिता मुस्ताक अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी जिलानी मोहल्ला बैढ़न के रूप में की गई। इस बीच पता चला कि युवक गुटका पाऊच का अत्यधिक सेवन करता था। जहां उसके मुह में छाले पड़ गये थे।
शायद किसी चिकित्सक ने कैंसर जैसे घातक लक्षण बता दिया था। जिसके चलते वह लगातार चिंचित होने लगा था। बीती शाम घर से निकला और तालाब में कूद पड़ा। हालांकि पुलिस सभी तथ्यों के आधार जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!