प्राथमिक विद्यालय किरवानी और रासपहरी में मनाया गया वार्षिकोत्सव।

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता – अहमद राजा

म्योरपुर/ सोनभद्र। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार के दिशा निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय रासपहरी और किरवानी में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव मनाया गया।जिसका शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा चित्र के सम्मुख अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। रासपहरी के बच्चों ने पेड़ों के कटान से होने वाले दुष्परिणाम पर ईको कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका पर्यावरण के प्रति मनमोहित करते हुए बच्चों ने बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। विद्यालय में अध्ययनरत निपुण बच्चों को पुरस्कृत कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में एआरपी रजनीश श्रीवास्तव ने आगामी सत्र में 06 वर्ष के बच्चों का नामांकन अधिक से अधिक किए जाने हेतु बल दिया। इस दौरान नितिका शर्मा, शशि रंजन, विभा, पूनम ओझा, रीता, सुनील कुमार, संतोष बाला, रवि गुप्ता, संगीता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!