न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। अनपरा नि०प्र० : भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की पहल पर १५ फरवरी से ३१ मार्च, २०२५ तक पूरे देश में विकसित भारत : विज़न २०४७ को लेकर युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र और चन्दौली के युवाओं हेतु मंच प्रदान करने के लिए स्थानीय अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा-सोनभद्र को नोडल केन्द्र बनाया गया है।
बताते चलें कि अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरे देश में अकेला स्ववित्तपोषित महाविद्यालय है जिसे विकसित भारत युवा संसद के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। विगत दो दिनों से अनवरत चल रही युवा संसद में कुल १२४ युवा सांसदों ने प्रतिभाग किया और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए विकसित भारत युवा संसद और प्रधानमंत्री के विज़न २०४७ पर सार्थक संवाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भारत को परम वैभव प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।
युवा संसद के आयोजन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में संसद सदस्यों के अभिभाषण के बाद द्वितीय सत्र में दो दिवसीय युवा संसद का समापन किया गय। समापन सत्र में उत्तर प्रदेश शासन के समाज कल्याण मंत्री स्वतन्त्र प्रभार संजीव सिंह गौड़ ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस सदन की कार्यवाही देश की बड़ी पंचायतों की कार्यवाही के समान ही चल रही है और इसका हिस्सा बन कर प्रधानमंत्री के विजन-२०४७ के संकल्प के मूर्त रूप का दर्शन कर रहा हूँ। समाज का जागरूक युवा अब प्रतिनिधियों के चयन में सतर्क है।
मंचस्थ अतिथियों में मुख्य अतिथि के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता बांके सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद शुक्ल, प्रभाशंकर मिश्र ने भी युवा संसद के आयोजन की सराहना की। समापन सत्र में जनपद एवं क्षेत्र के युवाओं के अतिरिक्त गणमान्य नागरिकों में अनिल प्रधान, अभिषेक विश्वकर्मा, वंशी बैसवार, मनोज चौरसिया, कृष्ण कुमार चौरसिया, ईशू जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनामिका जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समापन सत्र में शिरकत कर रहे मंचस्थ अतिथियों, आमन्त्रित युवा सांसदों और जन सामान्य के स्वागत के क्रम में महाविद्यालय के ओजस्वी और यशस्वी प्राचार्य डॉ० अजय विक्रम सिंह ने कहा कि हम राष्ट्र के ऊर्जा केन्द्र में हैं और देश के विकास को गति प्रदान करने के लिए ऊर्जा के रूप में केवल बिजली ही नहीं बल्कि युवा शक्ति भी दे रहे हैं।
महाविद्यालय की परम्परानुसार मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ० प्रीति मौर्य ने तथा आभार ज्ञापन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष डाॅ० आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। निर्णायक मण्डल के निर्णय से प्रतिभागियों की उत्कृष्टता सूची में प्रथम से दशम स्थान पर चयनित शिवम् उपाध्याय (चन्दौली), दिव्यांश सिंह (सोनभद्र), तनुश्री (सोनभद्र), अंकित तिवारी (चन्दौली), विनोद विश्वकर्मा (सोनभद्र), श्वेता गुप्ता (सोनभद्र), आशुतोष सिंह (चन्दौली), गुडलक राज (सोनभद्र), नियामत अली (चन्दौली), नेहा बानो (सोनभद्र) को इमेल के माध्यम से सूचना प्रेषित की जाएगी। चयनित सर्वोत्कृष्ट १० युवा सांसदों को उच्च सदन में प्रतिभाग करने के लिए आमन्त्रित किया जाएगा। कार्यक्रम की आयोजन समिति, प्रतिभागियों और विशेष योगदान करने वाले शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।