धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
जनपद के नगर में स्थित रंजीतपुर चिलबिला बस्ती में बीते शनिवार 23 दिसंबर को सायं 6:00 बजे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अभियान समिति से जुड़े हुए कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के विभाग प्रचार प्रमुख प्रभा शंकर पांडेय ने कहा कि आज हम सब के समक्ष भगवान राम का मंदिर बनकरके तैयार है यदि हम इसके पीछे के कालखंड को देखें तो निश्चित रूप से हमें ज्ञात होता है कि हिंदू समाज ने सैकड़ो वर्ष लगातार संघर्ष किया भगवान राम हम सबके आराध्य देव हैं औरअपने भवन में विराजमान होने वाले हैं। राम के आदर्शों पर चलकर हिंदुस्तान ने अपनी सनातन संस्कृति को बचाने का कार्य किया है। आज पूरी दुनिया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का अनुसरण कर पुनीत कार्य करने के लिए अग्रसर है । दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निश्चित है। इस दिन हम सबअपने गांव के प्रत्येक मंदिर में अयोध्या जैसा उत्सव करने का कार्य एवम इसके अतिरिक्त मंदिर पर भजन कीर्तन आदि आध्यात्मिक कार्य संपन्न करेंगे तथा इसी दिन अपने घरो को दीप मलिका से सजाएंगे।दिनांक 1 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक प्रत्येक परिवार में राम भक्त भगवान राम का आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, भगवान राम का चित्र एवं पत्रक लेकर आमंत्रण देने की योजना है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 29 दिसंबर 2023 को नगर में एक विशाल पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सभी राम भक्त अपेक्षित है बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजन, बस्ती प्रमुख सतीश, सुनील, संदीप ,बबलू राय, राजेश मणि ,जयप्रकाश ,कृष्ण कुमार, अनिल कुमार ,हरकेश शर्मा ,प्रेम कुमार, विवेक कुमार ,जगन्नाथ राय, आलोक, सुनील ,विनय ,संदीप आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नगर के मंदिर प्रमुख श्री राम उजागर मिश्र ने किया।