रिपोर्ट – मोनीश ज़ीशान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, वैशाली (बिहार) :
हाजीपुर लालगंज सड़क मुख्य मार्ग पर अवस्थित रेन इंटरनेशनल स्कूल गदाई सराय में प्रत्येक रविवार को आयोजित निःशुल्क जितेंद्र टेस्ट सीरीज के द्वारा आज राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क टेस्ट का आयोजन किया गया आज के टेस्ट में प्रथम सोलंकी कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी एवं तृतीय अनुष्का कुमारी को मुख्य अतिथि मेधा छात्रवृति परीक्षा पास किए हुए सुमित कुमार एवं संचालक जीतेंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किए ।
मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने माता पिता एवं गुरुजनों के प्रति आदर सम्मान की भावना रखने की बात कही क्योंकि इन सभी के आशीर्वाद से ही कुछ अच्छा होता है साथ ही कड़ी मेहनत करने को कहा। परीक्षा से संबंधित कई जानकारियां भी दी। अभी परीक्षा नजदीक है तो रिवीजन पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही।
सुहानी श्रेया, राजनंदनी रजक,नेहा कुमारी, नंदनी कुमारी, सानिया साहू, नीलू कुमारी, आयुषी कुमारी, अनामिका कुमारी, सिमरन कुमारी, सुंदरम कुमारी, चांदनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, आदित्य कुमार चौधरी रा, विकास राज, अजीत कुमार, आयुष कुमार महतो,प्रिंस कुमार, इनके अलावा कई लोग भाग लिए।