न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। नगर परिषद निगम अमले ने राजस्व एवं पुलिस बल के साथ ढोटी मेें अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद निगम सिंगरौली के वार्ड क्र 31 ढोटी में खसरा क्रमांक 38/1, वॉल्वो एजेंसी के सामने अवैध अतिक्रमण कर टीन शेड का निर्माण किया गया था। उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। कई बार न्यायालय द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी जब अतिक्रमण नही हटाया गया, तो निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही म.प्र. नगर परिषद निगम अधिनियम 1956 की धारा 303 एवं 307 के प्रावधान अनुसार निगम द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन, नगर पालिका निगम एवं पुलिस बल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। इसका नेतृत्व एसडीएम सृजन वर्मा, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा, तहसीलदार सविता यादव, अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी द्वारा किया गया। नगर निगम अतिक्रमण दस्ते में एसडीओ डीके सिंह, प्रवीण गोस्वामी, एसएन द्विवेदी, राजस्व विभाग से पटवारी एवं पुलिस बल, ननि स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।